चटपटा साबूदाना स्नैक्स (Chatpata sabudana snacks formula in Hindi)

चटपटा साबूदाना स्नैक्स (Chatpata sabudana snacks formula in Hindi




2 लोगो के लिए 

सामग्री 

1 कटोरी साबूदाना 

1 प्याज़ 

1 टमाटर 

1 चुटकी हींग 

1/2 चम्मच राई 

1/2 चम्मच नमक 

1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 

1/2 चम्मच गरम मसाला 

1/2 नींबू 

2 चम्मच तेल 

Read Also, sabudana khichdi near me


तरीका sabudana khichdi near me

सबसे पहले साबूदाने को 2 घंटे के लिए भिगो दें जब भी आपको बनाना हो उसके पहले भिगो दें। 

अब प्याज़ और टमाटर को मिक्सी के जार में डालकर महीन पीस ले 

अब एक कढ़ाई ले उसमे 2चम्मचतेल डाले उसमे हींग, राई डालकर प्याज़ टमाटर का पेस्ट डाल 2 मिनट तक भूने 

अब उसमे लाल मिर्च,गरम मसाला,नमक डालकर मिक्स करें अब उसमे भीगा हुआ साबूदाना छन्नी से छान लें और कढ़ाई में डाल दे अब इसको 5 मिनट के लिए भूने अब इसमें आधा नींबू निचोड़ के डाल दे अब इसमें हरी धनिया डाले और सर्व करें।


Read Also, फराली स्नैक्स sabudana khichdi near me

Post a Comment

0 Comments