वड़ा पाव बनाने की विधि – Vada Pav Recipe in Hindi
आवश्यक सामग्री :
बेसन के मिश्रण के लिए-
पाव या बन_Bun – 10 नग,
बेसन_Gram flour – 100 ग्राम,
धनिया पाउडर_Coriander powder – 1/2 छोटा चम्मच,
लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 1/4 छोटा चम्मच,
बेकिंग सोडा_Baking pop – 01 चुटकी,
अजवायन_Parsley – 1/4 छोटा चम्मच,
नमक_Salt – स्वादानुसार।
Read Also,
- छोले भटूरे बनाने की विधि – Chole Bhature Recipe in Hindi
- केसरिया श्रीखंड बनाने की विधि – Kesariya Shrikhand Recipe in Hindi
- शेजवान फ्राइड राइस रेसिपी- Schezwan Fried Rice Recipe
- बासुंदी रेसिपी –Basundi Recipe in Hindi- Festival Recipes
- खस्ता साबूदाना टिक्की रेसिपी - Khasta Sabudana Ki Tikki Recipe
- गुजराती खांडवी बनाने की विधि – Gujarati Khandvi Recipe in Hindi
- स्प्रिंग रोल्स बनाने की विधि –Spring Rolls Recipe in Hindi
आलू_Potato – 4-5 नग (मीडियम साइज, उबले हुए),
हरी मिर्च_Green bean stew – 02 (बारीक कटी हुई),
हरा धनिया_Coriander leaf – 02 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ),
अदरक_Ginger – 01 इंच का टुकड़ा (बारीक कटा हुआ),
धनिय़ा पाउडर_Coriander powder – 1/2 छोटा चम्मच,
लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 1/4 छोटा चम्मच,
अमचूर पाउडर_Amchur powder – 1/4 छोटा चम्मच,
नमक_Salt – स्वादानुसार,
तेल_Oil – तलने के लिये।
वड़ा पाव बनाने की विधि :
वड़ा पाव रेसिपी इन हिंदी Vada Pav Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले बेसन में पानी मिलाकर उसका पकौड़ी जैसा घोल बना लें। घोल में लाल मिर्च पाउडर, अजवायन, धनिया पाउडर और नमक डाल दें और अच्छी तरह से फेंट लें। तैयार मिश्रण को ढ़क कर 15 मिनट के लिये रख दें।
अब आलुओं को छील लें और फिर उन्हें मैश कर लें। आलुओं में लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक, हरी मिर्च, अदरक एवं हरी धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद मिश्रण को दस भागों में बांट कर उनके गोले बना लें।
अब गैस पर कढ़ाई रखकर पर्याप्त मात्रा में तेल डालें और उसे गरम करें। तेल गरम होने पर आंच धीमी कर दें। आलूओं के गोलों को बेसन में डुबा कर निकालें और तेल में डालें। गोलों को उलट-पुलट कर सुनहरा होने तक तल लें।
अब बन/पाव को चाकू की सहायता से बीच से काट लें और उसमें टोमैटो सॉस की लेयर लगा दें। उसके बाद बन/पाव के बीच में एक वड़ा रख दें।
लीजिए, वड़ा पाव बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका बटाटा वड़ा Batata Vada/वड़ा पाव Vada Pav तैयार हो गया है। इसे सर्विंग प्लेट में रखें और मनचाही चटनी के साथ परोसें।
Read Also, south indian vegetarian recipes
- नारियल की चटनी बनाने की विधि – Coconut Chutney Recipe in Hindi
- इडली सांभर बनाने की विधि – Idli Sambar Recipe in Hindi
- दूध से पनीर बनाने की विधि – Paneer Banane ki Vidhi
- वेज नूडल्स बनाने की विधि – Veg Noodles Recipe in Hindi
- तवा पिज्जा बनाने की रेसिपी – Tawa Pizza Recipe in Hindi
- रवा ढोकला बनाने की विधि – Rava Dhokla Recipe in Hindi
- पाव भाजी बनाने की विधि – Pav Bhaji Recipe in Hindi
- मिसल पाव बनाने की विधि – Misal Pav Recipe in Hindi
- छोले भटूरे बनाने की विधि – Chole Bhature Recipe in Hindi
- गुलाब जामुन बनाने की विधि , बेसन की बर्फी बनाने की विधि
0 Comments