पाव भाजी बनाने की विधि – Pav Bhaji Recipe in Hindi
पाव भाजी बनाने की विधि
आवश्यक सामग्री : Pav Bhaji Ingredients
पाव_बन_Bun – 04 नग,
प्याज_Onion – 250 ग्राम,
शिमला मिर्च_Capsicum – 100 ग्राम,
टमाटर_Tomato-200 ग्राम (प्यूरी के रूप में),
फूलगोभी_Cauliflower – 125 ग्राम,
हरी मटर_Green pee – 125 ग्राम,
आलू_Potato – 500 ग्राम,
हरी धनिया_Coriander leaf – 01 बड़ा चम्मच,
लाल मिर्च_Chilli – 04 नग,
पाव भाजी मसाला_Pav bhaji masala – 1/2 बड़ा चम्मच,
लहसुन पेस्ट_Garlic bother – 01 बड़ा चम्मच,
तेल_Oil – 1/2 बड़ा चम्मच,
नमक_Salt – स्वादानुसार।
पाव भाजी बनाने की विधि : How to Make Pav Bhaji
पाव भाजी रेसिपी इन हिंदी Pav Bhaji Recipe in Hindi प्रिपेयर करने के लिए सबसे पहले आलू को धो कर उबाल लें। साथ ही एक अलग बर्तन में गोभी और मटर के दानों को भी उबाल लें। जब तक ये उबल रहे हैं, प्याज और शिमला मिर्च को बारीक काट लें।
गोभी उबल जाने पर उसको ठंडी कर लें फिर उसे मसल लें। ठंडे होने पर आलू छील कर मैश कर लें। साथ ही लाल मिर्च को भिगो कर पीस लें।
अब एक पैन में तेल डालकरगर्म करें। तेल गर्म होने पर उसमें प्याज डालें और फ्राई कर लें। प्याज हल्की भूरी होने पर उसमें टमाटर की प्यूरी, शिमला मिर्च और लहसुन का पेस्ट मिला दें और भूनें। इसे अच्छी तरह से करें, क्योंकि ये पार्ट Pav Bhaji Recipe in Hindi का अहम हिस्सा है।
साला ठीक तरह से भुन जाने पर पैन में उबली हुई सब्जियां, आलू, पाव भाजी मसाला, लाल मिर्च का पेस्ट और नमक डालें और चला कर मिक्स कर लें।
अब गैस की आंच धीमी कर दें और मिश्रण को चलाते हुए 5-7 मिनट तक पकाएं। उसके बाद आंच बंद कर दें।
लीजिए, पाव भाजी बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी स्वादिष्ट पाव भाजी Pav Bhaji तैयार है। बस इसे हरी धनिया से गार्निश करें और पाव के साथ टेस्ट करें।
Read Also,
![]() |
Pav Bhaji |
पाव भाजी बनाने की विधि
आवश्यक सामग्री : Pav Bhaji Ingredients
पाव_बन_Bun – 04 नग,
प्याज_Onion – 250 ग्राम,
शिमला मिर्च_Capsicum – 100 ग्राम,
टमाटर_Tomato-200 ग्राम (प्यूरी के रूप में),
फूलगोभी_Cauliflower – 125 ग्राम,
हरी मटर_Green pee – 125 ग्राम,
आलू_Potato – 500 ग्राम,
हरी धनिया_Coriander leaf – 01 बड़ा चम्मच,
लाल मिर्च_Chilli – 04 नग,
पाव भाजी मसाला_Pav bhaji masala – 1/2 बड़ा चम्मच,
लहसुन पेस्ट_Garlic bother – 01 बड़ा चम्मच,
तेल_Oil – 1/2 बड़ा चम्मच,
नमक_Salt – स्वादानुसार।
पाव भाजी बनाने की विधि : How to Make Pav Bhaji
पाव भाजी रेसिपी इन हिंदी Pav Bhaji Recipe in Hindi प्रिपेयर करने के लिए सबसे पहले आलू को धो कर उबाल लें। साथ ही एक अलग बर्तन में गोभी और मटर के दानों को भी उबाल लें। जब तक ये उबल रहे हैं, प्याज और शिमला मिर्च को बारीक काट लें।
गोभी उबल जाने पर उसको ठंडी कर लें फिर उसे मसल लें। ठंडे होने पर आलू छील कर मैश कर लें। साथ ही लाल मिर्च को भिगो कर पीस लें।
अब एक पैन में तेल डालकरगर्म करें। तेल गर्म होने पर उसमें प्याज डालें और फ्राई कर लें। प्याज हल्की भूरी होने पर उसमें टमाटर की प्यूरी, शिमला मिर्च और लहसुन का पेस्ट मिला दें और भूनें। इसे अच्छी तरह से करें, क्योंकि ये पार्ट Pav Bhaji Recipe in Hindi का अहम हिस्सा है।
साला ठीक तरह से भुन जाने पर पैन में उबली हुई सब्जियां, आलू, पाव भाजी मसाला, लाल मिर्च का पेस्ट और नमक डालें और चला कर मिक्स कर लें।
अब गैस की आंच धीमी कर दें और मिश्रण को चलाते हुए 5-7 मिनट तक पकाएं। उसके बाद आंच बंद कर दें।
लीजिए, पाव भाजी बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी स्वादिष्ट पाव भाजी Pav Bhaji तैयार है। बस इसे हरी धनिया से गार्निश करें और पाव के साथ टेस्ट करें।
Read Also,
- मिसल पाव बनाने की विधि – Misal Pav Recipe in Hindi
- छोले भटूरे बनाने की विधि – Chole Bhature Recipe in Hindi
- गुलाब जामुन बनाने की विधि , बेसन की बर्फी बनाने की विधि,
- मिल्क केक बनाने की विधि, एगलेस चॉकलेट केक बनाने की विधि
- French Fries Recipe in Hindi , Ragda Patties Recipe in Hindi
- मोमोज बनाने की विधि – Momos Recipe in Hindi ,
- चिल्ली पनीर बनाने की विधि – Chili Paneer Recipe in Hindi
- ओट्स डोसा बनाने की विधि – Oats Dosa Recipe in Hindi
- सादा डोसा बनाने की विधि – Plain Dosa Recipe in Hindi
- वेज मंचूरियन बनाने की विधि – Veg Manchurian Recipe in Hindi
2 Comments
Bahut hi achha article likha hai
ReplyDeletePav bhaji recipe in hindi
https://www.technicalrab.com/2020/04/pav-bhaji-recipe-in-hindi.html?m=1
Bahut hi achha article likha hai
ReplyDeletePav bhaji recipe in hindi
https://www.technicalrab.com/2020/04/pav-bhaji-recipe-in-hindi.html?m=1