फराली स्नैक्स: साबूदाना खिचड़ी (Farali Snacks: Sabudana Khichdi)
Sabudana Khichdi
व्रत के अवसर पर फराली खाना चाहते हैं, तो साबुदाना बेस्ट ऑप्शन है. आप साबुदाना से बहुत सारी फराली डिशेज़ बना सकते हैं, जैसे-साबुदाना की खिचड़ी (Sabudana Khichdi) और खीर और आदि. ये सभी बनाने में जितनी आसान है, खाने में बेहद टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये फराली रेसिपी.
सामग्री: Sabudana Khichdi
डेढ़ कप साबूदाना (5-6 घंटे तक भिगोकर, पानी निथारकर फैलाया हुआ)
1 टेबलस्पून घी/तेल
1 आलू (उबला व चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
1-2 हरी मिर्च (कटी हुई)
1-1 टीस्पून जीरा और नींबू का रस
1/4 कप मूंगफली (भुनी और दरदरी पिसी हुई)
सेंधा नमक स्वादानुसार
Read Also,
- नारियल की चटनी बनाने की विधि – Coconut Chutney Recipe in Hindi
- इडली सांभर बनाने की विधि – Idli Sambar Recipe in Hindi
- दूध से पनीर बनाने की विधि – Paneer Banane ki Vidhi
- वेज नूडल्स बनाने की विधि – Veg Noodles Recipe in Hindi
- तवा पिज्जा बनाने की रेसिपी – Tawa Pizza Recipe in Hindi
- रवा ढोकला बनाने की विधि – Rava Dhokla Recipe in Hindi
- पाव भाजी बनाने की विधि – Pav Bhaji Recipe in Hindi
- मिसल पाव बनाने की विधि – Misal Pav Recipe in Hindi
- छोले भटूरे बनाने की विधि – Chole Bhature Recipe in Hindi
- गुलाब जामुन बनाने की विधि , बेसन की बर्फी बनाने की विधि
विधि: फराली स्नैक्सSabudana Khichdi
एक पैन में घी गरम करके जीरा का छौंक लगाएं.
हरी मिर्च डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
आलू डालकर 1-2 मिनट तक भून लें.
मूंगफली पाउडर डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
साबूदाना और सेंधा नमक डालकर धीमी आंच पर 8-10 मिनट तक पकाएं.
बीच-बीच में चलाते रहें, ताकि गुठलियां न बनें.
आंच से उतारकर नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
Read Also, फराली स्नैक्स
- छोले भटूरे बनाने की विधि – Chole Bhature Recipe in Hindi
- मिक्स वेजिटेबल फ्रॅंकी बनाने की विधि -Veg Frankie Recipe in Hindi frankie pizza
- वड़ा पाव बनाने की विधि – Vada Pav Recipe in Hindi
- केसरिया श्रीखंड बनाने की विधि – Kesariya Shrikhand Recipe in Hindi
- शेजवान फ्राइड राइस रेसिपी- Schezwan Fried Rice Recipe
- बासुंदी रेसिपी –Basundi Recipe in Hindi- Festival Recipes
- खस्ता साबूदाना टिक्की रेसिपी - Khasta Sabudana Ki Tikki Recipe
- गुजराती खांडवी बनाने की विधि – Gujarati Khandvi Recipe in Hindi
- स्प्रिंग रोल्स बनाने की विधि –Spring Rolls Recipe in Hindi
0 Comments