स्प्रिंग रोल्स बनाने की विधि –Spring Rolls Recipe in Hindi
वेज स्प्रिंग रोल Veg Spring Rolls बनाने की आसान रेसिपी।
आवश्यक सामग्री : Spring Roll Ingredients
मैदा_Flour – 100 ग्राम,
पत्ता गोभी_Cabbage – 200 ग्राम,
पनीर_Paneer – 100 ग्राम (मैश किया हुआ),
हरी मिर्च_Green Chillies – 01 (बारीक कतरी हुई),
अदरक_Ginger – एक छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ),
सोया सॉस_Soya sauce – 01 छोटा चम्मच,
लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 1/4 छोटा चम्मच,
काली मिर्च पाउडर_Black pepper powder – 1/4 छोटा चम्मच,
अजीनोमोटो_Ajinomoto – 1/4 छोटा चम्मच,
तेल_Oil – स्प्रिंग रोल तलने के लिये,
नमक_Salt – स्वादानुसार।
स्प्रिंग रोल्स बनाने की विधि : How to Make Spring Rolls
वेज स्प्रिंग रोल रेसिपी इन हिंदी Spring Rolls Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले मैदा को छान लें, फिर उसमें मैदा के आयतन का डेढ़ गुना पानी (एक कप मैदा के लिए लगभग 1/2 कप पानी) डालकर पतला और चिकना घोल बना लें। अब घोल को एक घंटे के लिये ढ़ककर रख दें, जिससे मैदा अच्छी तरह से फूल जाए।
अब एक कढ़ाई को गैस पर गर्म करें। कढ़ाई गर्म होने पर उसमें एक छोटा चम्मच तेल डालें और उसे गर्म करें। तेल गर्म होने पर उसमें कटा हुआ पत्ता गोभी, पनीर, हरी मिर्च और अदरक डालें और मध्यम आंच पर दो मिनट तक भून लें।
इसके बाद लाल मिर्च, काली मिर्च, अजीनोमोटो, सोया सॉस और नमक डालें और अच्छी तरह से मिला लें। अब गैस बंद कर दें।
अब Spring Rolls Recipe in Hindi का एक स्टेप पूरा हुआ और स्प्रिंग रोल भरावन सामग्री Spring move filling तैयार हो गयी है।
अब स्प्रिंग रोल को कवर करने वाले रैपर को बनाने की बारी है। इसके लिए एक नॉनस्टिक तवा को गरम करें और उसपर थोड़ा सा तेल डालकर उसे पूरे तवा पर फैला दें। उसके बाद एक चम्मच में घोल लें और उसे तवे पर डालकर चम्मच की सहायता से दोसा की तरह पूरे तवे पर फैला दें।
गैस की आंच धीमी रखें और रैपर को सिंकने दें। जब रैपर के ऊपरी सतह कलर बदलने लगे और उसके किनारे तवे को छोड़ने लगें, तब उसे तवा से उठा लें और एक तेल लगी प्लेट पर रख दें। अब आपका स्प्रिंग रोल रैर Spring move wrappers तैयार है।
रैपर तैयार होने के बाद उसके ऊपर दो बड़े चम्मच भरावन रखें और उसे बीच के हिस्से में आगे से पीछे की ओर फैला दें। अब रैपर के दायें और बायें दोंनो सिरों को अंदर की ओर थोड़ा-थोड़ा मोड़ दें और फिर उसे ऊपर की ओर से मोड़ते हुये रोल बना लें।
Veg Spring Roll |
वेज स्प्रिंग रोल Veg Spring Rolls बनाने की आसान रेसिपी।
आवश्यक सामग्री : Spring Roll Ingredients
मैदा_Flour – 100 ग्राम,
पत्ता गोभी_Cabbage – 200 ग्राम,
पनीर_Paneer – 100 ग्राम (मैश किया हुआ),
हरी मिर्च_Green Chillies – 01 (बारीक कतरी हुई),
अदरक_Ginger – एक छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ),
सोया सॉस_Soya sauce – 01 छोटा चम्मच,
लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 1/4 छोटा चम्मच,
काली मिर्च पाउडर_Black pepper powder – 1/4 छोटा चम्मच,
अजीनोमोटो_Ajinomoto – 1/4 छोटा चम्मच,
तेल_Oil – स्प्रिंग रोल तलने के लिये,
नमक_Salt – स्वादानुसार।
स्प्रिंग रोल्स बनाने की विधि : How to Make Spring Rolls
वेज स्प्रिंग रोल रेसिपी इन हिंदी Spring Rolls Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले मैदा को छान लें, फिर उसमें मैदा के आयतन का डेढ़ गुना पानी (एक कप मैदा के लिए लगभग 1/2 कप पानी) डालकर पतला और चिकना घोल बना लें। अब घोल को एक घंटे के लिये ढ़ककर रख दें, जिससे मैदा अच्छी तरह से फूल जाए।
अब एक कढ़ाई को गैस पर गर्म करें। कढ़ाई गर्म होने पर उसमें एक छोटा चम्मच तेल डालें और उसे गर्म करें। तेल गर्म होने पर उसमें कटा हुआ पत्ता गोभी, पनीर, हरी मिर्च और अदरक डालें और मध्यम आंच पर दो मिनट तक भून लें।
इसके बाद लाल मिर्च, काली मिर्च, अजीनोमोटो, सोया सॉस और नमक डालें और अच्छी तरह से मिला लें। अब गैस बंद कर दें।
अब Spring Rolls Recipe in Hindi का एक स्टेप पूरा हुआ और स्प्रिंग रोल भरावन सामग्री Spring move filling तैयार हो गयी है।
अब स्प्रिंग रोल को कवर करने वाले रैपर को बनाने की बारी है। इसके लिए एक नॉनस्टिक तवा को गरम करें और उसपर थोड़ा सा तेल डालकर उसे पूरे तवा पर फैला दें। उसके बाद एक चम्मच में घोल लें और उसे तवे पर डालकर चम्मच की सहायता से दोसा की तरह पूरे तवे पर फैला दें।
गैस की आंच धीमी रखें और रैपर को सिंकने दें। जब रैपर के ऊपरी सतह कलर बदलने लगे और उसके किनारे तवे को छोड़ने लगें, तब उसे तवा से उठा लें और एक तेल लगी प्लेट पर रख दें। अब आपका स्प्रिंग रोल रैर Spring move wrappers तैयार है।
रैपर तैयार होने के बाद उसके ऊपर दो बड़े चम्मच भरावन रखें और उसे बीच के हिस्से में आगे से पीछे की ओर फैला दें। अब रैपर के दायें और बायें दोंनो सिरों को अंदर की ओर थोड़ा-थोड़ा मोड़ दें और फिर उसे ऊपर की ओर से मोड़ते हुये रोल बना लें।
Read Also,
- दूध से पनीर बनाने की विधि – Paneer Banane ki Vidhi
- वेज नूडल्स बनाने की विधि – Veg Noodles Recipe in Hindi
- तवा पिज्जा बनाने की रेसिपी – Tawa Pizza Recipe in Hindi
- रवा ढोकला बनाने की विधि – Rava Dhokla Recipe in Hindi
- पाव भाजी बनाने की विधि – Pav Bhaji Recipe in Hindi
- मिसल पाव बनाने की विधि – Misal Pav Recipe in Hindi
- छोले भटूरे बनाने की विधि – Chole Bhature Recipe in Hindi
- गुलाब जामुन बनाने की विधि , बेसन की बर्फी बनाने की विधि,
- मिल्क केक बनाने की विधि, एगलेस चॉकलेट केक बनाने की विधि
- French Fries Recipe in Hindi , Ragda Patties Recipe in Hindi
- मोमोज बनाने की विधि – Momos Recipe in Hindi ,
- चिल्ली पनीर बनाने की विधि – Chili Paneer Recipe in Hindi
- ओट्स डोसा बनाने की विधि – Oats Dosa Recipe in Hindi
- सादा डोसा बनाने की विधि – Plain Dosa Recipe in Hindi
- वेज मंचूरियन बनाने की विधि – Veg Manchurian Recipe in Hindi
0 Comments