केले के चिप्स बनाने की विधि – Banana Chips Recipe in Hindi -best chips
Banana Chips |
आज हम आपके लिए केला चिप्स best chips बनाने की रेसिपी Banana Chips -best chips Recipe in Hindi लाए हैं। बनाना कटलेट Banana Cutlet, बनाना शेक Banana Shake और बनाना आइसक्रीम Banana Icecream की तरह भी केले के चिप्स Raw Banana Chips खाने में बेहद टेस्टी होते हैं। इन्हें बनाना वेफर्स Banana Wafers-best chips भी कहते हैं। केले के चिप्स Banana Chips व्रत में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि बनाना चिप्स रेसिपी Banana Chips Recipe -best chips (Banana Wafers Recipe) बेहद आसान है। ये झटपट बन जाते हैं। आप भी केले के चिप्स बनाने की विधि ट्राई करके देखें। हमें उम्मीद है कि केला चिप्स बनाने की रेसिपी Banana Chips Recipe in Hindi आपको पसंद आएगी।
केले के चिप्स बनाने की विधि
Servings: 4 person Time: 15min Difficulty: Easy
Read Also,
- छोले भटूरे बनाने की विधि – Chole Bhature Recipe in Hindi
- मिक्स वेजिटेबल फ्रॅंकी बनाने की विधि -Veg Frankie Recipe in Hindi frankie pizza
- वड़ा पाव बनाने की विधि – Vada Pav Recipe in Hindi
- केसरिया श्रीखंड बनाने की विधि – Kesariya Shrikhand Recipe in Hindi
- शेजवान फ्राइड राइस रेसिपी- Schezwan Fried Rice Recipe
- बासुंदी रेसिपी –Basundi Recipe in Hindi- Festival Recipes
- खस्ता साबूदाना टिक्की रेसिपी - Khasta Sabudana Ki Tikki Recipe
- गुजराती खांडवी बनाने की विधि – Gujarati Khandvi Recipe in Hindi
- स्प्रिंग रोल्स बनाने की विधि –Spring Rolls Recipe in Hindi
कच्चे केले के चिप्स Raw Banana Chips बनाने की आसान रेसिपी। best chips
आवश्यक सामग्री : Banana Chips Ingredients
कच्चे केले_Raw banana – 6-7 नग,
नमक_Salt – 01 छोटा चम्मच,
हल्दी पाउडर_Turmeric powder – 1/2 छोटा चम्मच(इच्छानुसार),
रिफाइंड तेल_Refined Oil – तलने के लिये।
केले के चिप्स बनाने की विधि : How to Make Banana Chips - snacks for work
केला चिप्स बनाने की रेसिपी Banana Chips Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले एक बर्तन में बर्तन में 01 लीटर पानी लें और उसमें नमक डाल कर घोल लें।
अब केले धो कर उनका छिलका उतार दें। अब चिप्स कटर लें और छिले हुये केलों को सीधे पानी के बर्तन में काट लीजिए। कटे हुए केले को पानी में 5 मिनट के लिए पड़ा रहने दें।
5 मिनट बाद कतरे हुए केले को पानी से निकाल लें और एक सूती कपड़े पर फैला कर पंखे के नीचे रख दें, जिससे कतरे हुए केले अच्छी तरह से सूख जाएं।
अब कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें। गरम तेल में थोड़े से कतरे हुये केले डालें और उलट-पलट कर अच्छी तरह से तल लें।तले हुए चिप्स को नैपकिन पेपर पर निकाल कर रख लें। इससे चिप्स का अतिरिक्त तेल निकल जाएगा। इसी तरह से सारे कतरे हुए केले तल लें।
लीजिए, केले के चिप्स बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपके कच्चे केले के चिप्स Raw Banana Chips तैयार हैं। इनपर चाट मसाला पाउडर छिड़कें और चाय के साथ आनंद लें।
बचे हुए चिप्स एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख लें। इन्हें आप एक महीने तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट- snacks for work
अगर आप व्रत के लिए चिप्स बनाना चाहते हैं, तो नमक के स्थान पर सेंधा नमक का इस्तेमाल करें।
अगर आप चिप्स को कलर फुल बनाना चाहें, तो पानी में नमक के साथ 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर भी घोल लें। इससे चिप्स हल्के पीले हो जाएंगे और देखने में अच्छे लगेंगे।
Read Also, south indian vegetarian recipes
- नारियल की चटनी बनाने की विधि – Coconut Chutney Recipe in Hindi
- इडली सांभर बनाने की विधि – Idli Sambar Recipe in Hindi
- दूध से पनीर बनाने की विधि – Paneer Banane ki Vidhi
- वेज नूडल्स बनाने की विधि – Veg Noodles Recipe in Hindi
- तवा पिज्जा बनाने की रेसिपी – Tawa Pizza Recipe in Hindi
- रवा ढोकला बनाने की विधि – Rava Dhokla Recipe in Hindi
- पाव भाजी बनाने की विधि – Pav Bhaji Recipe in Hindi
- मिसल पाव बनाने की विधि – Misal Pav Recipe in Hindi
- छोले भटूरे बनाने की विधि – Chole Bhature Recipe in Hindi
- गुलाब जामुन बनाने की विधि , बेसन की बर्फी बनाने की विधि
0 Comments