Rawa Appe Recipe In Hindi

रवा अप्पम - Instant Rava Appam Recipe - Rawa Appe - Recipe In Hindi

Rawa Appe

south indian dinner recipes vegetarian रवा अप्पम रवा और हरी ताजा सब्जियों को मिलाकर, बहुत ही कम तेल से तुरत फुरत तैयार होने वाला नाश्ता है. south indian dinner ideas 
स्वाद में इतना अच्छा कि इसे बच्चे भी बहुत पसंद करते हैं. हम इसे चटनी या टमाटर सॉंस के साथ बच्चों के टिफिन में भी रख सकते हैं. 

आवश्यक सामग्री - Ingredients for south indian dinner recipes vegetarian Sooji Veg Appam 

रवा - ½ कप (100 ग्राम) 

दही - ½ कप (फैंट कर लिया हुआ) 

तेल - 2 टेबल स्पून 

हरी मटर - ¼ कप 

फूल गोभी - ¼ कप (बारीक कटी हुई) 

हरी मिर्च - 1 बारीक कटी हुई 

अदरक - ½ (छोटी चम्मच पेस्ट) 

नमक - ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार 

सरसों के दाने - ¼ छोटी चम्मच 

करी पत्ता - 7-8 ( काट कर लिए हुये) 

बेकिंग सोडा - ¼ छोटी चम्मच 20-22 


south indian dinner recipes vegetarian अप्पम बनाने के लिये 

समय 25 मिनिट

Read Also,


south indian dinner recipes vegetarianविधि - How to make Instant south indian dinner recipes vegetarian Rava Appam 

रवा को बड़े प्याले में निकाल लीजिए अब दही डालकर मिला लीजिए. मिश्रण में बारीक कटी हुई फूल गोभी, मटर, बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिए. बैटर अगर बहुत ज्यादा गाढा़ लगे तो उसमें थोडा़ सा पानी डाल कर मिला सकते हैं. 

बैटर को 10 - 15 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए ताकी रवा फूल कर तैयार हो जाए. फिर हम इससे अप्पम बनाएंगे. 

बैटर बनकर तैयार है, अब सरसों के दाने भून कर डालिये, छोटी कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में सरसों के दाने डाल दीजिए, दाने चटकने पर इसमें करी पत्ता डाल दीजिए, थोड़ा सा भून लीजिये और इस मसाले को बैटर में डाल कर मिला दीजिए. अब मिश्रण में बेकिंग सोडा डाल कर मिला दीजिए. 
south indian dinner ideas
अप्पम मेकर को गरम कीजिए और इसके प्रत्येक खाने में थोडा़-थोडा़ तेल डालिये. चमचे से मिश्रण लीजिये और प्रत्येक खाने में थोडा़-थोडा़ डाल कर भरते जाएं. सभी खाने भर देने के बाद इसे 3 मिनिट के लिए ढककर, धीमी मीडियम आग पर, पकने दीजिए. नीचे से गोल्डन ब्राउन सिकने पर, इन्हें पलट दीजिए और फिर से ढककर 2 मिनिट पकने दीजिये. अप्पम को दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक पका लीजिए. 

सिके हुये अप्पम को निकाल कर प्लेट में रखिये और सारे अप्पम इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये. 

रवा अप्पम बनकर तैयार हैं, इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए. रवा अप्पम को आप हरे धनिये की चटनी, मीठी चटनी, टमैटो सॉस या अपनी मनपसंद चटनी के साथ परोसिये और खाइये. 
south indian dinner ideas

सुझाव 

बैटर बहुत ज्यादा पतला नहीं हो और न बहुत ज्यादा गाढा़ हो. 

अप्पम को सेकते समय गैस धीमी ही रखें. तेज आंच पर अप्पम जल जाएंगे 

अप्पम में आप अपनी पसंद अनुसार कोई भी सब्जी डाल सकते हैं. 

बेकिंग सोडा़ के बदले ईनो फ्रूट सॉल्ट भी उपयोग सकते हैं. 

south indian dinner ideas
Read Also, south indian vegetarian recipes


Post a Comment

0 Comments